
पिछले शुक्रवार को पीएम प्रविंद जगन्नाथ ने ऐलान किया था कि गुरीब फाकिम इस्तीफे को राजी हो गई हैं. इससे पहले उन्होंने त्यागपत्र नहीं देने से इंकार कर दिया था. फाकिम की एडवोकेट यूसुफ मोहम्मद ने बोला कि अफ्रीका की एकमात्र महिला राष्ट्रपति फाकिम ने देश हित में अपना त्याग पत्र दे दिया है. उनका त्याग पत्र 23 मार्च से प्रभावी माना जाएगा.
हालांकि बुधवार को उन्होंने त्याग पत्र देने से इंकार कर दिया था. लेकिन शनिवार को उनके एडवोकेट ने ये जानकारी दी कि वह अपना पद छोड़ देंगी. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उनके रुख में बदलाव के क्या कारण हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि फाकिम अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक व जीव-विज्ञानी हैं. साथ ही वह केमिस्ट्री की प्रोफेसर भी रह चुकी हैं.
उन पर लगे आरोपों के बारे में एक लोकल अखबार ने हाल ही में खुलासा किया था कि फाकिम ने इटली व दुबई से शॉपिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ ‘प्लैनेट अर्थ इंस्टीट्यूट’ के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग किया था. फाकिम वर्ष2015 में मॉरिसस की राष्ट्रपति नियुक्त की गयी थीं. यह अंतर्राष्ट्रीय संस्था जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के जरिये एजुकेशन देती है.